काव्यांकुर
(कवयित्री – कुमारी निधि चौधरी)

कवयित्री कुमारी निधि चौधरी
परिचय
नाम- कुमारी निधि चौधरी
पिता का नाम – श्री गोपाल चौधरी
पता-किशनगंज ,बिहार
शिक्षा–स्नातकोत्तर (हिन्दी)
बिहार के किशनगंज जिले में जन्मी कुमारी निधि चौधरी ने हिन्दी विषय से परास्नातक हैं। वर्तमान समय में सरकारी विद्यालय में अध्यापिका हैं । इनके पिता श्री गोपाल चौधरी एक प्रखर पत्रकार हैं। इनको बचपन से ही कविता लिखने का शौक है । देश के तत्कालीन राष्ट्रपति श्री एपीजे अब्दुल कलाम ने इनकी कविताओं से प्रसन्न होकर इन्हें प्रशंसा पत्र भेजा जो आज इनके लिए एक धरोहर के रूप में माजूद है। आपकी रचना मैं निर्भया हूँ मैं निर्वस्त्र हूँ को काफी सराहना मिली है।